Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

मेडिसिटी हास्पिटल से कत्था फैक्ट्री तक करतारपुर रोड पर हाटमिक्स सड़क का हुआ शुभारंभ ..मेयर के साथ मेडिसिटी के डायरेक्टर डाक्टर दीपक छाबड़ा भी रहे मौजूद

Summary

रूद्रपुर किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हाॅस्पिटल से लेकर कत्था फैक्ट्री तक नगर निगम द्वारा बनाई जा रही करतारपुर रोड़ के हाॅट मिक्स निर्माण कार्यं का आज मेयर रामपाल सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला, सीमा गुप्ता, डा. दीपक […]

रूद्रपुर

किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी हाॅस्पिटल से लेकर कत्था फैक्ट्री तक नगर निगम द्वारा बनाई जा रही करतारपुर रोड़ के हाॅट मिक्स निर्माण कार्यं का आज मेयर रामपाल सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला, सीमा गुप्ता, डा. दीपक छाबड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतम अरोरा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए इस बहुप्रतीक्षित सड़क को नगर निगम द्वारा 2 करोड 27 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण होने से दोनों राज्यों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मेयर ने कहा उन्होंने कहा कि शहर का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर को माॅडल के रूप में विकसित करने के प्रयास लगातार जारी है। सभी वार्डाे में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। जनता से किये गये वायदों को हर हाल में पूरा किया जायेगा। मेयर ने कहा नगर निगम के माध्यम से जो भी कार्य संभव हैं उन्हें कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोरोना काल में भी विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होनंे कहा कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता के साथ कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेयर ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस दौरान पार्षद प्रमोद शर्मा ने सड़क निर्माण के लिए मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क की मांग काफी समय से थी उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक सड़क बनी हुई है अब सड़क निर्माण होने से किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर युवा भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला, पार्षद प्रमोद शर्मा, सीमा गुप्ता, डॉ दीपक छाबड़ा, प्रीतम अरोरा, मनोज गुप्ता,भवन गुप्ता, सोनू चीमा,अमन दीक्षित, सुखविंदर सिंह, मलूक सिंह, मनोज कुमार, रजनीकांत तिवारी, ओमपाल, आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *