Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

सीडीओ विशाल मिश्रा ने गदरपुर/काशीपुर के ग्रोथ सेंटरों और फिस फीड मिल का किया औचक निरीक्षण, बीडीओ को समय पर सभी काम पूरे करने के दिए निर्देश

Summary

गदरपुर/काशीपुर मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर विशाल मिश्रा ने विकास खण्ड गदरपुर के ग्रोथ सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के सुखशान्ति नगर स्थित उड़ान कलस्टर के मसाला ग्रोथ सेन्टर के नरीक्षण के दौरान ग्रोथ सेन्टर […]

गदरपुर/काशीपुर

मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर विशाल मिश्रा ने विकास खण्ड गदरपुर के ग्रोथ सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के सुखशान्ति नगर स्थित उड़ान कलस्टर के मसाला ग्रोथ सेन्टर के नरीक्षण के दौरान ग्रोथ सेन्टर के विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और महिला स्वयं समूहों के द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार, विक्रय केन्द्र स्थापित कराने के निर्देश बीडीओ को दिये।

इसके बाद ग्राम पंचायत चन्दननगर के ग्राम रामबाग में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित रजाई ग्रोथ सेन्टर का निरीक्षण किया तथा बीडीओ गदरपुर को निर्देश दिये गये कि सामुदायिक शौचालय व बहुउद्देशीय भवन का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बीडीओ गदरपुर शेखर जोशी, डीपीओ मनरेगा, ब्लाक मिशन मैनेजर, रीप परियोजना के कार्मिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

गदरपुर विकासखंड के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने विकास खण्ड काशीपुर की ग्राम पंचायत पैगा में ग्रोथ सेन्टर एवं फिस फीड मिल का निरीक्षण किया । निरीक्षण में ग्रोथ सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया । फिसफीड मिल में स्थापित मशीनो से मछलियों के लिए फीड का उत्पादन किया जायेगा।

महिला स्वयं समहों एवं मत्स्य विभाग के मध्य, MOU / अनुबन्ध किये जाने की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी गयी। उक्त योजना में 13 लाख लागत से निर्माण किया गया है । प्रोजेक्ट को कर्न्सजेन्स (केन्द्राभिसरण ) के द्वारा मत्स्य विभाग एवं मनरेगा से बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य विभाग एपं खण्ड विकास अधिकारी काशीपुर को निर्देशित किया गया कि, समस्त औपचारिक आवश्यकता को पूर्ण करते हुये 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) से पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह की सहायता से उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाय ।

निरीक्षण के समय कुन्दन सिंह बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी, अर्जुन कश्यप प्रमुख, क्षे0पं0 काशीपुर, संजय कुमार सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, उपकार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं मत्स्य निरीक्षक आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *