Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

बड़ी पहल..लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने जनपद ऊ.सिं.नगर को स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये का बजट किया स्वीकृत…

Summary

रुद्रपुर- नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने सराहनीय कार्य करते हुए कोविड-19 संक्रमण की महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में एक करोड़ से अधिक धनराशि उपकरणों की खरीद के लिए देने के बाद अब […]

रुद्रपुर-

नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने सराहनीय कार्य करते हुए कोविड-19 संक्रमण की महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में एक करोड़ से अधिक धनराशि उपकरणों की खरीद के लिए देने के बाद अब उधम सिंह नगर जिले में भी एक करोड़ 26 लाख रुपए अवमुक्त किए हैं। जिनसे न सिर्फ प्लाजमा सेपरेटर मशीन मिलेगी बल्कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर सहित कई उपकरण खरीदे जाएंगे।

बजट स्वीकृत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को पत्र जारी किया है तथा नोडल जिलाधिकारी नैनीताल को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को तुरन्त इस धनराशि को अवमुक्त करने के निर्देश दिये है ।

सांसद भट्ट ने प्लाज्मा सैपरेटर मशीन के लिए 28,00000 / ( अट्ठाईस लाख रुपये ) , आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए 4,03200 रुपये ( चार लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , पल्स आक्सीमीटर के लिए 7,84000 / – ( सात लाख , चौरासी हजार रुपये ) , बैंटिलेटर के लिए 43,32000 / ( तितालीस लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , हाई फ्लो नेजल कनूला के लिए 12,54400 / ( बारह लाख , चौबन हजार , चार सौ रुपये ) , मल्टी पैरा मोनिटर के लिए 6,72000 / – ( छैः लाख , बहत्तर हजार रुपये ) , दिए है ।

इसके अलावा ऑटोमैटिक सैनिटाईजर डिसपैन्सर के लिए 44800 / – ( चौवालीस हजार , आठ सौ रुपये ) , रेपिड एन्टीजन किट के लिए 12,93600 / – ( बारह लाख , तिरानब्बे हजार , छः सौ रुपये ) , ई 0 सी 0 जी 0 मशीन के लिए 100800 , ( एक लाख आठ सौ ) , बाईपैप के लिए 532000 / – ( पाँच लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , ग्लूकोमीटर के लिए 8400 / – ( आठ हजार , चार सौ रुपये ) , स्टेथोस्कोप के लिए 11,200 / ( ग्यारह हजार , दो सौ रुपये ) , प्रिन्टर स्कैनर सहित के लिए 11,200 / ( ग्यारह हजार , दो सौ रुपये ) , मोवाईल एक्सरे मशीन के लिए 3,92000 / ( तीन लाख बयानब्बे हजार रुपये ) , थर्मोमीटर के लिए 22400 / – ( बाईस हजार चार सौ रुपये ) अवमुक्त किये । इस प्रकार कुल 1,26,62,000 / – एक करोड़ , छब्बीस लाख , बासठ हजार रुपये की धनराशि चिकित्सा उपकरण कय किये जाने हेतु अवमुक्त कर दी है ।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए छोटी – छोटी चीजे जिनका अत्यधिक महत्व है , विभाग की मॉग पर उपलब्ध कराई है । सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्लाज्मा सेपरेटर की मशीन नही होने से जनपद उधमसिंहनगर में काफी परेशानी थी । अब जिला मुख्यालय पर प्लाज्मा सेपरेटर मशीन होने के बाद प्लाज्मा दान देने वालो को कोई परेशानी नही होगी तथा कई कोविड मरीजो की जान बचाई जा सकेगी । मोवाईल एक्स – रे मशीन को हम जिले भर में दूर – दराज क्षेत्रों में भी ले जा कर मरीजो को राहत दे सकते है । वैन्टीलेटर भी मरीजो को राहत देंगे । पल्स आक्सीमीटर , आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , हाई फ्लों नेजल कनूला , मल्टी पैरा मोनीटर , रैपिड एन्टीजन किट , ई 0 सी 0 जी 0 मशीन , बाईपैप , ग्लूकोमीटर , थर्मोमीटर सहित ये सभी उपकरण कोरोना की लड़ाई में काम आने वाले है । अजय भट्ट ने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *