गणतंत्र दिवस पर हरिद्वार जिला पंचायत में खुला विकास का पिटारा, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं को हुआ लोकार्पण
Summary
रुद्रपुर पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जनपद हरिद्वार के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ने समय पर जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के बाद […]


रुद्रपुर
पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जनपद हरिद्वार के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ने समय पर जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल के साथ जनपद की 10 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया ।



मीडिया से बात करते हुए हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी प्रदेशवासियों और जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं कि उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की परंपरा गौरवशाली रही है और लोकतंत्र के अनुरूप ही हर व्यक्ति को देश की तरक्की में भागीदार बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत पूरे जनपद में विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसके अलावा उन्होंने जनपद उधम सिंह नगर में विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री का भी आभार व्यक्त किया…

इसके साथ ही अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने कहा कि सभी को देश के गौरव को बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत हरिद्वार पूरे जनपद में सभी जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से लगातार विकास कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा वर्तमान में प्लास्टिक कचरा सबसे बडी समस्या है। प्लास्टिक कचरे को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पंचायत स्तर पर सभी को कई बार निर्देशित भी कर चुका है। जिसके क्रम में यह सभी की जिम्मेदारी होती है, कि प्लास्टिक के सामान का प्रयोग बंद करें जिससे आने वाला भविष्य खुशनुमा हो सके।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ सभी कार्यलय कर्मचारी मौजूद रहे।






