जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अध्यक्ष रेनू गंगवार और अपर मुख्य अधिकारी ने दिया ये संदेश
Summary
रुद्रपुर पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। जनपद उधम सिंह नगर के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने समय पर जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया […]


रुद्रपुर
पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। जनपद उधम सिंह नगर के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने समय पर जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के बाद जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह और सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया।

मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गवार ने सभी प्रदेशवासियों और जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं कि उन्होंने कहा देश में संवैधानिक स्तर पर सभी को समानता का अधिकार दिया गया।


इसके साथ ही अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने कहा कि सभी को देश के गौरव को बढ़ाने का काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्लास्टिक कचरा सबसे बडी समस्या है। प्लास्टिक कचरे को लेकर माननीय उच्च न्यायालय पंचायत स्तर पर सभी को कई बार निर्देशित भी कर चुका है। जिसके क्रम में यह सभी की जिम्मेदारी होती है, कि प्लास्टिक के सामान का प्रयोग बंद करें जिससे आने वाला भविष्य खुशनुमा हो सके।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।



