Top Stories:
RUDRAPUR

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सतर्क हुआ जिला प्रशासन, जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

Summary

रूद्रपुर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण न बढ़े इसके लिए सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि संक्रमण बढ़ने […]

रूद्रपुर

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण न बढ़े इसके लिए सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि संक्रमण बढ़ने के कारण दैनिक जीवन मे कई प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न हो जाती है। जिससे हर किसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि लोगों के रोजगार पर भी इसका सीधा असर पड़ता है जिस कारण आम जनमानस के जीवन में आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो जाती है। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति भविष्य में न आये जिसके लिए हम सबको मिल कर प्रयास करना होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा दी गई गाईड लाईनों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि सभी लोग मास्क पहने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक न जाये। सामाजिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोये अथवा सेनेटाईज करें। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगाऐं। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन सेन्टर बनाऐ गये है। उन्होने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाऐ व वैक्सीन लगवायें। स्वय एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो जनपद के कंट्रोल रूम में हेल्पलाईन न0-05944-205205 पर तत्काल अवगत कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *