Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

उत्तराखंड के गौरव मनोज सरकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हुई मुलाकात,मुलाकात के दौरान प्रदेश खेल नीति पर विस्तार से हुई चर्चा

Summary

देहरादून टोक्यो पैराओलंपिक में काँस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में स्वागत अभिनंदन कर उनका सम्मान किया गया। मनोज सरकार जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर के रहने वाले हैं । […]

देहरादून

टोक्यो पैराओलंपिक में काँस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में स्वागत अभिनंदन कर उनका सम्मान किया गया। मनोज सरकार जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर के रहने वाले हैं । और उन्होंने टोक्यो पैरा ओलम्पिक में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । जिसपर सरकार की ओर से उन्हें पचास लाख रुपये की ईनामी धनराशि भी दी गई है । साथ ही सरकार की ओर से उन्हें सरकारी नौकरी देने के लिए कहा गया है । कार्यक्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर के भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्मानित होकर मनोज सरकार काफी उत्साहित नजर आए । पदक विजेता मनोज सरकार द्वारा मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया गया कि ओलंपिक 2024 में गोल्ड पदक जीतकर वे देवभूमि उत्तराखंड को पुनः गौरवान्वित करेंगे।

उक्त भेंट के दौरान नवीन खेल नीति पर भी चर्चा हुई ।जिससे आने वाले समय मे खिलाड़ियों को अत्यधिक खेल सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मनोज सरकार ने रुद्रपुर सहित समस्त उत्तराखंडवासियो को गौरवान्वित किया है ओर आपसे प्रेरणा लेकर अन्य खिलाड़ी भी भिन्न भिन्न क्षेत्र में अपनी कौशल से उत्तराखंड का नाम रोशन करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *