Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

वैक्सीनेशन के कार्य में राधा स्वामी सत्संग की भूमिका सराहनीय,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वैक्सिनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कही ये बात

Summary

रुद्रपुर प्रदेश भर में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाने के लिए चलाये जा रहै वैक्सीनेशन अभियान में लोगों को वैक्सीनेशन कराने में राधा स्वामी सत्संग की भूमिका सराहनीय व अनुकरणीय है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन […]


रुद्रपुर

प्रदेश भर में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाने के लिए चलाये जा रहै वैक्सीनेशन अभियान में लोगों को वैक्सीनेशन कराने में राधा स्वामी सत्संग की भूमिका सराहनीय व अनुकरणीय है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किच्छा मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में लगाये गए वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले कई माह से राधा स्वामी सत्संग की रुद्रपुर सहित जनपद की अनेक शाखाओं में प्रतिदिन हजारों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें राधा स्वामी सत्संग के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का भी अविस्मरणीय सहयोग रहा है। उन्होंने कहा की सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। श्री कौशिक ने वैक्सीनेशन अभियान में जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों, राधा स्वामी सत्संग के पदाधिकारियों सदस्यों तथा सहयोगियों का धन्यवाद किया।

इस दौरान राधा स्वामी सत्संग के सेवादार भारत भूषण चुघ ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग में चिकित्सा विभाग के सहयोग से पिछले कई माह से निरंतर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शासन प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है उन्होंने कहा कि यहां वैक्सीन टीका लगाने आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस मौके पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, एरिया सेक्रेटरी हरीश सेतिया, राजू गिरधर, सुनील झाम, बलदेव नारंग, दीपक गुंबर, सूरज कालरा, रामलाल पाहवा, विमल छाबड़ा, तरुण अरोरा, वरुण मदान, नमन गाबा, राजीव चावला, रवि वर्मा, पार्षद बबलू सागर, मुकेश वशिष्ठ, राज कोली, शिवकुमार, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित सिंह, मनदीप वर्मा, हरविंदर सिंह चुघ, प्रमोद शर्मा, निमित् शर्मा, व अंकित कोली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *