Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

राहत भरी खबर: 20 सितंबर को उत्तराखंड ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छुआ 1 करोड़ का आंकड़ा , 93 फीसदी लोगों को लग चुकी सिंगल डोज, तीन जिलों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन

Summary

देहरादून: देश के साथ उत्तराखंड में भी 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान 20 सितंबर आते-आते यानी पिछले 248 दिनों में राज्य में एक करोड़ वैक्सीन डोज के माइलस्टोन को पार कर चुका है। जाहिर है कोरोना की […]

देहरादून:

देश के साथ उत्तराखंड में भी 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान 20 सितंबर आते-आते यानी पिछले 248 दिनों में राज्य में एक करोड़ वैक्सीन डोज के माइलस्टोन को पार कर चुका है। जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र यह खबर थोड़ा सुकून देने वाली तो ज़रूर है ही, साथ यह भरोसा भी दे रही कि अगले तीन से चार महीनों में टीकाकरण अभियान की रफ्तार बरक़रार रही तो राज्य की शत-प्रतिशत आबादी तक डबल डोज के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा।

राज्य की 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैक्सीन लेने योग्य 93 फीसदी आबादी को कोरोना का सिंगल डोज लग चुका है। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज मिल चुकी है।


यह आंकड़ा इसलिए भी अहम हो जाता है जब इसकी तुलना राष्ट्रीय औसत से की जाती है। एक अनुमान के अनुसार देश में 63 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि उत्तराखंड में वैक्सीनेशन का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 29.6 फीसदी ज्यादा है। जबकि राज्य में दूसरी डोज भी राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 21.4 फीसदी अधिक है। उत्तराखंड में 35.1 फीसदी लोगों का डबल डोज वैक्सीनेशन हो चुका है। धामी सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक सबको डबल डोज लगाने का टारगेट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *