Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

नजूल भूमि के मुद्दे पर अध्यादेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री धामी का शहरवासियों ने व्यक्त किया आभार

Summary

रुद्रपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा नजूल भूमि का अध्यादेश जारी होने की खुशी में आज संजय नगर खेड़ा एवं रमपुरा में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य […]

रुद्रपुर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा नजूल भूमि का अध्यादेश जारी होने की खुशी में आज संजय नगर खेड़ा एवं रमपुरा में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य एवं देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा का अभिनंदन किया।


इस दौरान अध्यादेश की प्रति वार्ड के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी ने जो कहा वह किया उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने की घोषणा की थी जो उन्होंने पूरी कर दी।


विकास शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी महोदय को आदेशित किया है कि जल्दी से बस्ती में रहने वाले लोगों को पट्टे आवंटित किए जाएं उन्होंने कहा कि 50 वर्ग मीटर तक के प्लॉट फ्री में सरकार द्वारा प्रयोग किए जाएंगे और उसके ऊपर के पदों पर सर्किल रेट के अनुसार शुल्क लिया जाएगा विकास शर्मा ने कहा कि नजूल बस्ती में बसे हुए गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब मालिकाना हक मिलने से लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी मिल जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, उन्होंने लगभग 500 से अधिक योजनाओं को शुरू किया है विकास शर्मा ने क्षेत्र की जनता से कहा कि जल्दी ही प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों से नजूल की भूमि पर बसे हुए लोगों को पट्टे बांटे जाएंगे दोनों वार्डो में कार्यक्रम के दौरान दरबार के महंत श्री बॉबी पासी जी मदनलाल शर्मा जी गोविंद शर्मा जी सुरेश विश्वास हरजीत राठी मटरू लाल रतन लाल पाल जी छेदा लाल पाल डालचंद पाल प्रसादी लाल कोली निक्कू कोली सतपाल गंगवार राम अवतार शर्मा अजय पाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *