केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उ.प्र. के सीएम योगी आदित्यनाथ को दी शुभकामनाएं, कहा कि योगी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रचेगा नया इतिहास
Summary
दिल्ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेकर राज्य की बागडोर संभालने वाले आदित्यनाथ योगी सहित उत्तर प्रदेश के पूरे मंत्रिमंडल को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। […]
दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेकर राज्य की बागडोर संभालने वाले आदित्यनाथ योगी सहित उत्तर प्रदेश के पूरे मंत्रिमंडल को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार का जनादेश उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दिया है । उससे यह स्पष्ट है की राज्य के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी नए और विकसित उत्तरप्रदेश को विकास के नए आयाम तक लेकर जाएगी। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे चौहमुखी विकास और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का ही यह परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में फिर से इतिहास रचा गया है, जिसके लिए वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और उनके पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देते हैं।