Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

एक बार फिर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा नजूल भूमि का मुद्दा..आनलाइन न होने पर भी राशन कार्ड धारकों की पूरी होगी ये मांग

Summary

रुद्रपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर कोरोना की इस विपदा के समय ऑनलाइन न होने के कारण राशन से वंचित रह रहे गरीब परिवारों […]

रुद्रपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर कोरोना की इस विपदा के समय ऑनलाइन न होने के कारण राशन से वंचित रह रहे गरीब परिवारों की गहन समस्या का लिखित ज्ञापन के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा । जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सिंह ने तत्काल आदेशित किया कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश में कोई भी गरीब परिवार राशन से वंचित नही रहेगा और जो परिवार किसी कारणवश ऑनलाइन होने से रह गये हैं उनको भी प्रदेश सरकार राशन उपलब्ध कराएगी। वही दूसरी ओर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का ध्यान रुद्रपुर के सबसे महत्वपूर्ण विषय पर आकर्षित करते हुए कहा कि रूद्रपुर में बहुत बड़ी संख्या में गरीब परिवार नजूल भूमि पर निवास करते हैं। जिनको उनकी भूमि का निःशुल्क मालिकाना मिले साथ ही साथ पात्र कब्जेदार जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके वारिसान को मालिकाना मिलने का प्रावधान नजूल नीति में हो एव जिन लोगो द्वारा पूर्व की फ्री होल्ड पॉलिसी में 25 % शुल्क जमा किया उन्हें उसी के अनुरूप मालिकाना हक दिया जाये।

जिस पर मुख्यमंत्री ने स्प्ष्ट रूप से कहा कि प्रदेश सरकार नजूल नीति को लेकर बेहद गम्भीर है एव शासन में इसको लेकर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जन आकांक्षाओ के अनुरूप प्रदेश सरकार नजूल नीति लेकर आयेगी। शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री को कहा नजूल नीति सभी वर्गों के लोगो के अनुरूप एव अत्यधिक सरल हो। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया निश्चित रूप से नजूल नीति सभी वर्गों के हित को ध्यान रखते हुए इसको अस्तित्व में लाया जायेगा। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद शिव अरोरा ने मीडिया से कहा सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण विषय नजूल पर बसे लोगो को उनके भूमि का मालिकाना हक देना प्रदेश सरकार का संकल्प है । जल्द ही इस कार्य पूर्ण कर फ्री होल्ड नीति को जनता को समर्पित किया जायेगा। शिव अरोरा द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार प्रकट किया गया । उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से सुन इसके जल्द समाधान की बात कही। शिव अरोरा ने कहा प्रदेश सरकार निरतर प्रदेश हित में कार्य कर रही है और नजूल पर भूमि पर बसे लोगो को उनका मालिकाना हक देना हमारा संकल्प है और इसको अतिशीघ्र अस्तित्व में लाया जायेगा । शिव अरोरा द्वारा छोटे एव माध्यम व्यपारी जिनकी लॉकडाउन के कारण आजीविका पर संकट आ गया है। उनको शर्तो के साथ बाजार खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हुई जिसपर अतिशीघ निर्णय लिया जायेगा। निश्चित रूप से इससे व्यपारी वर्ग को काफी राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *