Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

कोविड के दौरान हुई जन समस्याओं को लेकर विधायक शुक्ला ने की मुख्यमंत्री से वार्ता..कोरोना के नाम पर लूटने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई का आश्वासन

Summary

रुद्रपुर:- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की समीक्षा बैठक में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने ऑनलाइन नहीं हो पाने वाले राशनकार्ड धारकों को राशन देने का मामला मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने उठाया। साथ ही विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री […]

रुद्रपुर:-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की समीक्षा बैठक में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने ऑनलाइन नहीं हो पाने वाले राशनकार्ड धारकों को राशन देने का मामला मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने उठाया। साथ ही विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री के सामने कोरोनावायरस के दौरान अनाथ बच्चों की परवरिश का जिम्मा मुख्यमंत्री जी द्वारा उठाए जाने पर बधाई देते हुए जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु कोरोनावायरस के दौरान हो गई है, ऐसे निराश्रित परिवारों को भी मदद एवं सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कोरोनावायरस के दौरान आयुष्मान कार्ड में इंपैनल्ड हॉस्पिटलो एवम प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजो के परिजनों से इलाज के नाम पर लाखों रुपए की लूट खसोद की जांच कराने का निवेदन किया।

जिसपर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए ऑफलाइन कार्ड धारकों के लिए भी राशन वितरण की व्यवस्था बनाने को निर्देशित किया।, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि सरकार द्वारा जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना महामारी के चपेट में आने से अनाथ हो गए हैं, उनकी परवरिश में सरकार द्वारा 21 वर्ष की आयु का ₹3000 प्रति माह पेंशन, उनकी पढ़ाई की के पूरे खर्च के साथ ही जिलाधिकारी को उनका स्थानीय अभिभावक का शासनादेश जारी किया है। विधायक राजेश शुक्ला की मांग पर उन्होंने निराश्रित परिवारों को भी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना के नाम पर की गई लूट का शासन जल्दी जांच कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *