Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

पुलिस प्रशासन ने जारी किया प्रधानमन्त्री के रूद्रपुर आगमन पर यातायात व्यवस्था / डायवर्जन / पार्किंग का प्लान

Summary

यातायात प्लान- ➡️ किच्छा खटीमा से आने वाले रैली के वाहन तीनपानी से दाहिने मुड़कर महेन्द्रा शोरूम से बाये मुड़ कर बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क होंगे। ➡️ रामपुर व काशीपुर से आने वाले रैली के वाहन इन्द्रा चौक से आर०एफ०एस०एल० […]

यातायात प्लान-

➡️ किच्छा खटीमा से आने वाले रैली के वाहन तीनपानी से दाहिने मुड़कर महेन्द्रा शोरूम से बाये मुड़ कर बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क होंगे।

➡️ रामपुर व काशीपुर से आने वाले रैली के वाहन इन्द्रा चौक से आर०एफ०एस०एल० मोड़ से बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क होंगे।

➡️ हल्द्वानी / नैनीताल से आने वाले रैली के वाहन हल्द्वानी मोड़ से सिडकुल होते हुये डीडी चौक से इन्द्रा चौक से बाये मुडकर आर०एफ०एस०एल० मोड से बी०एच०ई०एल० पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।

➡️ बी०एच०ई०एल० पार्किंग भरने के उपरान्त रैली के वाहनों को K.L.A. राईस मिल के पास खाली मैदान में पार्क किये जायेंगे।

➡️ उक्त दोनों पार्किंग भरने पर रैली के वाहन बिगवाडा मण्डी के पास खाली मैदान में पार्क किये जायेंगे।

➡️ पंचवटी में वीआईपी वाहन पार्क किये जायेंगे।

डाईवर्जन-

➡️ किच्छा / खटीमा / बरेली से आने वाले भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पन्तनगर होते हुये दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर से काशीपुर / हरिद्वार जाने के लिये गदरपुर वाला रास्ता लेंगे एवं रुद्रपुर / रामपुर जाने वाले वाहन सुभाष चौक से बांयी तरफ जाफरपुर से बायी तरफ इन्द्रा चौक की ओर जायेंगे।

➡️ काशीपुर / हरिद्वार से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन गदरपुर दिनेशपुर मोड़ सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुये दिनेशपुर मोड़ से हल्द्वानी मोड़ से हल्द्वानी की ओर जायेंगे।
➡️ काशीपुर / हरिद्वार से किच्छा / रामपुर जाने वाले भारी वाहन गदरपुर इन्द्रा चौक होते हुये किच्छा / रामपुर को जायेंगे।

➡️ गंगापुर से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले वाहनों को दक्ष तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
➡️ हल्द्वानी की ओर से काशीपुर / हरिद्वार को जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुये जायेंगे।

➡️ हल्द्वानी की ओर से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड़ से सुभाष चौक दिनेशपुर, जाफरपुर, इन्द्राचौक होते हुये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *