Top Stories:
KICHA UTTRAKHAND

मल्ली देवरिया में विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में हुआ फाइनल मैच

Summary

किच्छा। शहर वार्ड 1 खेल मैदान में मल्ली देवरिया खेल समिति के तत्वावधान मे 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम खेल मैदान पहुंचने पर विधायक राजेश […]

किच्छा। शहर वार्ड 1 खेल मैदान में मल्ली देवरिया खेल समिति के तत्वावधान मे 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम खेल मैदान पहुंचने पर विधायक राजेश शुक्ला का मल्ली देवरिया खेल समिति के सदस्यो ने सभासद रंजीत नगरकोटी के नेतृत्व मे माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विधायक राजेश शुक्ला ने फाइनल मैच खेलने वाली देवरिया क्रिकेट क्लब बनाम किच्छा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि मैच कोई जीतें,कोई हारे,लेकिन खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल हमें सिखता है कि किस तरह से एक दूसरे के सहयोग से बडे से बडे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मै ऐसे खेल का खिलाड़ी हूँ,जहां बडे से बडा खिलाड़ी भी कई बार मैच हार जाता है और कई बार छोटा खिलाड़ी भी मैच जीत जाता है। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किच्छा क्रिकेट क्लब ने 174 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए देवरिया क्रिकेट क्लब 146 रन बनाकर 28 रनों से उपविजेता रही। मैन ऑफ द मैच पिंकू को कमेटी द्वारा नगद पुरस्कार जबकि मैन ऑफ द सीरीज गणेश सुरकाली को एक बल्ला एवं साइकिल दी गई।

विधायक शुक्ला ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया एवं पूरे टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया। इस दौरान त्रिलोक नेगी, राजेंद्र कुमार, परशुराम, मल्ली देवरिया खेल समिति के अध्यक्ष राजू जाटव, रंजीत सिंह, बलवंत सिंह, हरि सिंह, भनवाला, योगेश भाई, जीवन गोस्वामी, अनिल कुंजवाल, रोहित मेहरा, विशाल कुमार, किशोर सिंह, भानु पवार, योगेश बिष्ट समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *