रुद्रपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन करने का जिला पंचायत सदन में पारित हुआ प्रस्ताव …पढिए क्या है नाम बदलने की प्रक्रिया
Summary
रुद्रपुर। जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर की बोर्ड बैठक में रुद्रपुर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया । हलांकि बोर्ड बैठक […]

रुद्रपुर। जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर की बोर्ड बैठक में रुद्रपुर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया । हलांकि बोर्ड बैठक में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला नाम बदलने का विरोध करने के लिए पहुंचे जरूर लेकिन तब तक बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव पारित हो चुका था ।

इस मामले को लेकर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और पंचायती राज मंत्री प्रतिनिधि सुरेश गंगवार के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई । इसके बाद किच्छा विधायक राजेश शुक्ला बड़े गुस्से के साथ सदन से बाहर चले गए । इस घटनाक्रम की गूंज सिर्फ जनपद ऊधमसिंह नगर तक सीमित नहीं रही बल्कि रात होते होते बात राजधानी तक पहुंच गई ।


खैर देश के तीसरे सदन जिला पंचायत में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का प्रस्ताव तो पारित हो गया। लेकिन नाम बदलने की क्या प्रक्रिया है ये भी जान लीजिये ।

जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर द्वारा पारित प्रस्ताव पंचायती राज सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ साथ सचिव प्रोटोकॉल को भी भेजा जाएगा । इसके बाद इस प्रस्ताव को शासन अवलोकन करने के बाद अपनी कारवाई में शामिल करेगा । इसके बाद सम्बंधित पत्रावली सम्बंधित विभाग के मंत्री के पास भेजी जाएगी अब चूंकि स्वास्थ्य विभाग खुद सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत देख रहे हैं इसलिए इस मामले में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का ही होगा ।

तो ये थी पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का नाम परिवर्तन होने की पूर्ण कारवाई । हलांकि कल के जिला पंचायत बोर्ड बैठक में पारित इस प्रस्ताव ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है । ये तो आने वाला समय बताएगा कि इस पारित प्रस्ताव का निष्कर्ष क्या निकलता है ।
