Top Stories:
HALDWANI UTTRAKHAND

ऊधमसिंह नगर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा ह्रदयेश से मुलाकात

Summary

हल्द्वानी। ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने पद गृहण करने के बाद पहली बार उत्तराखंड सरकार की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृरिदेश के निवास पहुंचकर मुलाकात की । मुलाकात के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष […]

हल्द्वानी। ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने पद गृहण करने के बाद पहली बार उत्तराखंड सरकार की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृरिदेश के निवास पहुंचकर मुलाकात की । मुलाकात के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को बुके भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। दरअसल कुछ दिनों पहले डाक्टर इंदिरा ह्रदयेश का स्वास्थ्य खराब हुआ था लेकिन बेहतर इलाज और लाखों समर्थकों की दुआओं से अब वह स्वस्थ्य हैं ।

कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने उनकी सेहत का हालचाल जाना। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा ह्रदयेश ने हिमांशु गाबा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में गाबा परिवार कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। गाबा परिवार लंबे समय से तराई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने हिमांशु गाबा से आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और उधम सिंह नगर जिले से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे।

दरअसल जनपद ऊधमसिंह नगर में 9 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से अभी सिर्फ जसपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है। हिमांशु गाबा ने डाक्टर इंदिरा ह्रदयेश का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वो उसे वो पूरी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। और विधानसभा 2022 में पूरे जिले से कांग्रेस पार्टी को जीत दर्ज कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।

नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के दौरान किच्छा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु, प्रदेश सचिव नंदलाल, वरिष्ठ नेता सौरभ चिलाना, पूर्व प्रदेश सचिव सीपी शर्मा, मदनलाल खन्ना, राजू भुसरी, अक्कू वर्मा ,अमन सिंह, तजेंद्र सिंह लाटू, गुरपाल सिंह रोजी, शैलेंद्र शर्मा ,इंद्रपाल सिंह संधू, किशोर हलदर, शराफत अली, वीरेंद्र कोली, नंदकिशोर गंगवार ,गब्बर कोली , श्याम कोली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *