Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने किया बोर जलाशय का निरीक्षण, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम भी रहे मौजूद

Summary

गुलरभोज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बोर जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बोर जलाशय व जलाशय तक पहुंचने वालें मार्गों की विस्तार से जानकारी लेते हुए मार्गों पर यात्रा सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बोटिंग स्थल […]

गुलरभोज

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बोर जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बोर जलाशय व जलाशय तक पहुंचने वालें मार्गों की विस्तार से जानकारी लेते हुए मार्गों पर यात्रा सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बोटिंग स्थल के निरीक्षण के दौरान खराब बोट को उचित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जलाशय क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने तथा कूड़े का प्रतिदिन उचित निस्तारण कराने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाशत नही किया जाएगा। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को पर्यटन केन्द्र की बने सभी भवनों का सम्पूर्ण विवरण वीडियोग्राफ सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बोर जलाशय से सिंचित होने वाले सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के समय मे पानी कम होने पर सिल्ट निकासी हेतु प्रस्ताव बनाए ताकि जलाशय की जल भरण क्षमता बढ़ सके और सिल्ट का उपयोग सड़क निर्माण कार्यों में किया जा सके।

इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम ने जिलाधिकारी को जलाशय में चल रही साहसिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आपको बताते चलें कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम के कार्यकाल में जनपद उधम सिंह नगर के पर्यटन विभाग द्वारा काफी बेहतर काम किए गए हैं। जिसमें बोर जलाशय और नानक सागर डैम भी शामिल हैं। जहां अब पर्यटन की अपार संभावनाएं देखते हुए दूसरे प्रदेशों से लोगों का आवागमन भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *