Top Stories:
DEHRADUN UTTRAKHAND

बड़ी खबर..उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन छह विधेयक बने अधिनियम

Summary

देहरादून- विधानसभा सत्र के पहले दिन वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में करीब 4,867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान सरकार की ओर से अध्यादेश, विधेयक सदन पटल रखे जाएंगे। अभी तक विस सचिवालय को सरकार की […]

देहरादून-

विधानसभा सत्र के पहले दिन वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में करीब 4,867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान सरकार की ओर से अध्यादेश, विधेयक सदन पटल रखे जाएंगे। अभी तक विस सचिवालय को सरकार की तरफ से एक अध्यादेश और छह विधेयक की सूचना मिली है। शाम चार बजे सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 

उत्तराखंड में 6 विधेयक बने अधिनियम

1- उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक 2022 बना पाँचवा अधिनियम

2- उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण औऱ अग्नि सुरक्षा (संसोधन) विधेयक 2022 बना छठवां अधिनियम

3- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि ब्यवस्था अधिनियम, 1950) (संसोधन) विधेयक 2022 सातवां अधिनियम

4- उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता औऱ अनुज्ञापन (संसोधन) विधेयक 2022 बना आठवां अधिनियम

5- औद्योगिक विवाद (उत्तराखण्ड संसोधन) विधेयक 2020 बना नवां अधिनियम

6- उत्तराखण्ड सिविल विधि (संसोधन) विधेयक 2021 बना दसवां अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *