Top Stories:
LUCKNOW UTTARPRADESH

लखनऊ से बड़ी खबर… बापू भवन के आठवें तल पर निजी सविच ने खुद को मारी गोली हालत गम्भीर,नहीं पता चला कारण, पुलिस जांच में जुटी

Summary

   लखनऊ लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन के हुसैनगंज थाना क्षेत्र मे स्थित बापू भवन के आठवें तल पर बने अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दूबे के 51 वर्षीय निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार की दोपहर करीब डेढ बजे आठवें […]

  

लखनऊ

लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन के हुसैनगंज थाना क्षेत्र मे स्थित बापू भवन के आठवें तल पर बने अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दूबे के 51 वर्षीय निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार की दोपहर करीब डेढ बजे आठवें तल पर स्थित कमरा नम्बर 825 मे अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली । जिस समय विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मारी उस समय कमरा नम्बर 825 मे उनके अलावा और कोई नही था बराबर के कमरे मे मौजूद संजय सिंह यादव गोली की आवाज़ सुन कर जब कमरे मे पहुॅचे तो विशम्भर दयाल खून से लथपत पड़े हुए थे । अति सुरक्षित माने जाने वाले बापू भवन के आठवे तल पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास के निजी सचिव द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमें मे हड़कम्प मच गया । सूचना पाकर हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और बुरी तरह से घायल विशम्भर दयाल को तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अपर मुख्य सचिव के कार्यालय मे खुद को गोली मारने वाले निजी सचिव विशम्भर दयाल अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रस्तोगी नगर बालागंज मे रहते है । एसीपी हज़रतगंज ने बताया कि खुद को गोली मारने वाले निजी सचिव विशम्भर दयाल के परिवार मे उनकी पत्नी के अलावा उनका एक गोद लिया हुआ बेटा है उनका कहना है कि विशम्भर ने खुद को गोली क्ंयू मारी इसका कारण अभी पता नही चल सका है इन्सपेक्टर हुसैनगंज का कहना है कि विशम्भर दयाल ने अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मारी है उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे चल रहा है उनका कहना है कि विशम्भर दयाल के परिवार से अभी उनकी मुलाकात नही हो पाई है गोली मारने के कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले विशम्भर दयाल कई दिनो से अवसाद मे थे हालाकि उनके सामने न तो कोई आर्थिक संकट था और न ही किसी पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है बताया जा रहा है कि वो आज जब कार्यालय आए थे तब भी वो कुछ तनाव में थे । निजी सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात विशम्भर दयाल द्वारा खुद को गोली मारे जाने की घटना के बाद उनके साथ काम करने वाले लोग भी हैरान है कि उन्होने इतना बड़ा कदम क्यू उठाया हालाकि उनके द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे लोग किसी गहरी साज़िश या फिर काम के दबाव को मान रहे है। ये भी महत्वपूर्ण पहलु है कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई और घटना के बाद चार घंण्टो तक इन्स्पेक्टर हुसैनगंज की मुलाकात घायल के परिवार से नही हो पाई पुलिस इन चार घण्टा में निजी सचिव के द्वारा खुद को गोली मारे जाने का कारण तक नही तलाश सकी । बाहरहाल लोहिया अस्पताल मे भर्ती निजी सचिव विशम्भर दयाल की हालत चिन्ता जनक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *