Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

ईमानदार, बेदाग छवि कर गई काम…सुरेश परिहार ही रहेंगे वन विकास निगम के अध्यक्ष..सूत्र

Summary

देहरादून उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत के द्वारा लिए गए कुछ फैसलों को पलटना […]

देहरादून

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत के द्वारा लिए गए कुछ फैसलों को पलटना शुरू कर दिया । इसके बाद ही तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी दायित्व धारी दर्जा मंत्रियों को पदमुक्त करने का फैसला भी सुना दिया । उनके द्वारा जारी किए गए फैसले में सभी दायित्व धारियों को तत्काल प्रभाव से दायित्वहीन कर दिया। उनमें से एक वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार भी शामिल थे। सुरेश परिहार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफी करीबी माने जाते थे लेकिन नए मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर सुरेश परिहार ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । लेकिन सुरेश परिहार के चाहने वालों के लिए सूत्रों के हवाले से एक सुखद खबर सामने आई है, सूत्रों के मुताबिक सुरेश परिहार वन विकास निगम के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शायद यह निर्णय उनकी बेदाग छवि को देख कर लिया है। अब आपको बताते हैं कि जब सुरेश परिहार ने अब के करीब 2 साल पहले जब वन विकास निगम का कार्यकाल संभाला था। उस समय वन विकास निगम काफी घाटे में चलने वाला निगम था लेकिन महज दो वर्ष बाद निगम घाटे से उबर कर बड़े फायदे में पहुंच चुका है। वन विकास निगम में इतनी बड़ी रिकवरी और उसके बाद इतना बड़ा फायदा सिर्फ इमानदार छवि का अध्यक्ष ही कर सकता था और सुरेश परिहार ने यह सिद्ध कर दिया । और शायद इसी के चलते तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगे का कार्यकाल भी पूरा करने की जिम्मेदारी दी। इस मामले में वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने न्यूज इन 24 से बात करते हुए कहा उन्होंने ईमानदारी से इस पद का दायित्व पूरा किया। पार्टी और संगठन का जो भी आदेश था वह उन्हें तब भी मंजूर था और आगे भी उन्हें मंजूर रहेगा । उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी इसी कार्यशैली के साथ इस प्रदेश में जनता की सेवा लगातार करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *