Top Stories:
UTTARPRADESH

देखिये..यूपी में एनकाउन्टर बा..उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की संदिग्धों के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ संदिग्ध अपराधी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी पूरी जानकारी

Summary

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कुछ संदिग्धों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक अपराधी को इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई। उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी […]

प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कुछ संदिग्धों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक अपराधी को इस मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

यह मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई। उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस को भी गोली लगी है। घायल हालत में बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया। अरबाज नाम के बदमाश को गोली मारी गई है। पुलिस एनकाउंटर में अरबाज को जान से मार दिया गया है।

अरबाज बाहुबली नेता अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद की क्रेटा गाड़ी चला रहा था।

प्रशांत कुमार एडीजी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए लखनऊ के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, “24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ. उसके पास एक पिस्टल मिली. अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था. उसने फायरिंग भी की थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *