Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

रक्तदान दिवस के अवसर पर कृष्ण हॉस्पिटल ने लगाया रक्तदान शिविर, रुद्रपुर चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से सफल हुआ कार्यक्रम

Summary

रुद्रपुर रक्तदान दिवस के अवसर पर कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर रॉय कालोनी ट्रांजिट कैम्प में फ्री मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा व […]

रुद्रपुर

रक्तदान दिवस के अवसर पर कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर रॉय कालोनी ट्रांजिट कैम्प में फ्री मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा व कृष्ण हॉस्पिटल के चैयरमेन विजय अग्रवाल द्वारा किया गया। शिविर में निःशुल्क जांचे व दवाइयां भी वितरित की गईं। जिसमें करीब 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

वहीं रुद्रपुर चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हुआ। जिसमें कई लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में करीब 20 यूनिट रक्तदान हुआ व कई मरीजों ने निःशुल्क जांच व दवाइयां ली। संयोजक मण्डल की ओर से हरविंदर सिंह चुघ ने अस्पताल प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया।


इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा निरन्तर समाज हित को लेकर कार्य किया जाता रहा है, जो कि सराहनीय है। पूर्व में नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के लिए भी अस्पताल द्वारा फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जिसमें सैकड़ो पर्यावरण मित्रों ने अपनी जांच कराई। जिसके बाद अब रक्तदान दिवस के अवसर पर अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगो की निःशुल्क जांच व दवाई की व्यवस्था अस्पताल द्वारा की जा रही है व कृष्ण हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय योग्य हैं, जो शहर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *