Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

हरीश चौधरी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान ..प्रदेश के तीन खिलाड़ी शारजाह में खेलेंगे DPL

Summary

रुद्रपुर। देश में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली डीपीएल यानी दिव्यांग प्रीमीयर लीग (DPL) इस बार 8 अप्रैल से दुबई में शुरू हो रहा है। दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाले इस लीग में छठी में […]

रुद्रपुर। देश में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली डीपीएल यानी दिव्यांग प्रीमीयर लीग (DPL) इस बार 8 अप्रैल से दुबई में शुरू हो रहा है। दुबई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाले इस लीग में छठी में प्रतिभाग कर रही है और दिव्यांग प्रीमियर लीग में उत्तराखंड से सबसे अच्छी खबर है कि यहां के 3 क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएंगे।

6 अप्रैल को भारत से 90 खिलाड़ियों और 15 अधिकारियों का दल शारजाह के लिए रवाना होगा। आईपीएल की तरह ही डीपीएल में 6 टीमें बनाई गई है। जिनमें चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई आइडियल, गुजरात हिंटर्स और राजस्थान रजवाड़ा है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले हरीश चौधरी गुजरात की टीम से खेलेंगे और दानपुर रुद्रपुर के ही सूर्य प्रताप सिंह भंडारी और चमोली के हरेंद्र रावत हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में गुजरात हिंटर्स की टीम में शामिल है जो कि इस सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे। टूर्नामेंट 8 अप्रैल से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अप्रैल को होगा

उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में चयनित होने के लिए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर और चमोली से दिव्यांग प्रीमियर लीग में राज्य के तीनों खिलाड़ियों के सलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए तीनों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और साथ ही इन होनहार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की लोगों से अपील की है सांसद अजय भट्ट ने बताया कि यह खुशी की बात है हर वर्ग में युवा आगे आ रहे हैं और खासकर दिव्यांग अपने आप आपको खिलाड़ियों की बदौलत मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे और यह तीनों खिलाड़ी भविष्य में सबके लिए प्रेरणा बनेंगे ऐसी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *