बड़ी खबर..साल 2025 तक उत्तराखंड को दुग्ध विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
Summary
देहरादून उत्तराखंड के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा प्रदेश में दुग्ध उपार्जन तथा विपणन में वृद्धि हेतु तैयार कार्य योजना की समीक्षा की गई। कैबिनेट मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को दुग्ध विकास के […]
देहरादून
उत्तराखंड के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा प्रदेश में दुग्ध उपार्जन तथा विपणन में वृद्धि हेतु तैयार कार्य योजना की समीक्षा की गई। कैबिनेट मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को दुग्ध विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाय। दुग्ध उत्पादकों को अधिक से अधिक दुग्ध मूल्य प्राप्त हो, इस लिए दुग्ध संघों के ओवरहैड व्यय कम किये जाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाय। आगामी एक माह में दुग्ध उत्पादकों को राज्य सरकार की पशुचारा संबंधी विभिन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वृहद स्तर पर गाष्ठियां आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। दुग्ध उपार्जन व विपणन में लगे कार्मिकों को लक्ष्य आवंटित कर प्रत्येक सप्ताह उसकी समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आंचल ब्राण्ड नेम को प्रसारित करने हेतु उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडेरेशन स्तर से ब्राडिंग की कार्यवाही की जाय। चार धाम यात्रा रूट तथा विभिनन पर्यटक स्थलों पर पोर्टेबल मिल्क बूथ स्थापित कर मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पादों की विक्रय किया जाय। विभाग के अन्तर्गत कार्यरत राजकीय कार्मिकों को दुग्ध उत्पादन गतिविधियों से जोड़ा जाय तथा प्रत्येक माह निदेशक, डेरी विकास के स्तर पर समीक्षा की जाय।
बैठक में सचिव डेरी विकास बी०वी०आर०सी०पुरूषोत्तम, संजय खेतवाल, निदेशक डेरी विकास, जयदीप अरोडा प्रबंध निदेशक, संजय उपाध्याय उप निदेशक, मुकेश बोरा अध्यक्ष, यू०सी०डी०एफ० तथा जनपदों के सहायक निदेशक, अध्यक्ष व प्रधान प्रबंधक उपस्थित रहे।