किच्छा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए सचिव ने दिए ये निर्देश
Summary
देहरादून। सचिवालय स्थित लोक निर्माण विभाग सचिव कार्यालय में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के सचिव आर0 के0 सुधांशु ने विभागीय अधिकारियों के साथ किच्छा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा […]


देहरादून। सचिवालय स्थित लोक निर्माण विभाग सचिव कार्यालय में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के सचिव आर0 के0 सुधांशु ने विभागीय अधिकारियों के साथ किच्छा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा की गई लोक निर्माण विभाग की घोषणाओं में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
सचिव आर के सुधांशु ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं जिनमें 4 घोषणाएं लोक निर्माण विभाग की हैं। घोषणा संख्या 108/2019 किच्छा में पाहा नहर की कवरिंग कर सड़क निर्माण का कार्य, 113/ 2019 किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नंबर 1,2,3,4 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं नव निर्माण, 115/2019 किच्छा नदी पर बने अधूरे रपटा पुल को पूरा करने, 205/ 2017 किच्छा शहर में आदित्य चौक से दीनदयाल चौक होते हुए दरऊ चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की घोषणाओं का समीक्षा कर बिंदुवार चारों घोषणाओं पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से प्रगति रिपोर्ट जवाब तलब किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली मुख्यमंत्री जी की चारों घोषणाओं पर विभाग तेजी से कार्य करें पहले ही कोरोनावायरस के कारण निर्माण कार्यों में देरी हुई है, कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा अपनी घोषणाओं को पूरा करते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई विभागीय हिला हवाली के कारण निर्माण कार्यों में विलंब हो रही है।
सचिव आरके सुधांशु ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के कारण बजट मिलने में देरी हुई अब विलंब न करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए काम में तेजी अति आवश्यक है। बैठक में विभागीय अधिकारी (सेक्शन अफसर) प्रदीप कुमार, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज दास एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
