आदेश..स्कूली बच्चे पहनें फुल बाजू के कपड़े, प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीडीओ विशाल मिश्रा ने निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
Summary
रुद्रपुर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस विशाल मिश्रा के द्वारा आरएएन पब्लिक स्कूल और जेसीस पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान वहां […]
रुद्रपुर
प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस विशाल मिश्रा के द्वारा आरएएन पब्लिक स्कूल और जेसीस पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान वहां पाया गया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में “सभी बच्चों को फुल स्क्रीन की शर्ट पहननी है” इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए सीडीओ विशाल मिश्रा ने कहा कि स्कूल जाने वाले सभी बच्चे फुल बाजू के कपड़े पहन कर ही स्कूल जाएं और इस आदेश का सभी स्कूल पालन करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें और बच्चों की सेहत के साथ किसी भी तरीके का खिलवाड़ ना किया जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रकोप से बचने में समाज के हर नागरिक, हर संस्था को अपनी जिम्मेदारी निभानी है ।