Top Stories:
DELHI

जल्दी ही चुनाव आयोग कर सकता है 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान,साथ ही कोरोना को लेकर भी होगी चुनाव आयोग की बैठक , उतराखंड में एक और यूपी में 6 से 8 चरणों में मतदान संभव

Summary

यूपी में 2017 में आठ चरणों में चुनाव हुआ था इस बार भी आठ चरणों में मतदान संभव उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होने की संभावना पंजाब में एक से ज्यादा चरण में वोटिंग की संभव दिल्ली:देश में कोरोना […]

  • यूपी में 2017 में आठ चरणों में चुनाव हुआ था इस बार भी आठ चरणों में मतदान संभव
  • उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होने की संभावना
  • पंजाब में एक से ज्यादा चरण में वोटिंग की संभव

दिल्ली:देश में कोरोना और ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग को यूपी, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनावों को लेकर फैसला लेना होगा। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड हाईकोर्ट केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से भारी भीड़भाड़ वाली राजनीतिक रैलियों की बजाय वर्चुअल रैलियों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कह चुका है।

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव आयोग गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के हालातों पर जानकारी लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किसी भी दिन कर सकता है। चाहे गुरुवार या फिर आने वाले कुछ दिनों में तारीख़ों का ऐलान संभव है।

गुरुवार को चुनाव आयोग द्वारा बुलाई बैठक में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन से जुड़े हालात पर फैसला लिया जाएगा। इसी के बाद चुनाव की तारीख़ों की घोषणा हो पाएगी।

आज तक न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार इस बार चुनाव आयोग यूपी में 6 से 8 चरणों में मतदान करा सकता है। जबकि उत्तराखंड और गोला में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है। वहीं, पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की तैयारी बताई जा रही है। मणिपुर में 2 चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।

हालाँकि चुनाव कार्यक्रम का ऐलान स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले कोरोना संक्रमण और टीकाकरण अभियान की ताजा स्थिति का आकलन करने के बाद ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *