बीजेपी संगठन के नए जिलाध्यक्षों की सूची हुई जारी, कमल जिंदल को मिली उ.सिं.नगर की कमान, तो युवा नेता गुंजन सुखीजा का भी बढ़ा कद
Summary
उत्तराखंड उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरे प्रदेश के संगठनात्मक स्तर पर जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में जनपद उधम सिंह नगर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की कमान वरिष्ठ बीजेपी नेता कमल […]
उत्तराखंड उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरे प्रदेश के संगठनात्मक स्तर पर जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है।

इस लिस्ट में जनपद उधम सिंह नगर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की कमान वरिष्ठ बीजेपी नेता कमल जिंदल को सौंपी गई है ।कमल जिंदल के नाम की घोषणा के बाद जनपद उधम सिंह नगर में सितारगंज क्षेत्र का दबदबा एक बार फिर सामने आया है ।

दरअसल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी माने जाने वाले गुंजन सुखीजा को संगठनात्मक जनपद काशीपुर का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।

