Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

कोविड काल में अपनी बेहतर कार्य शैली को लेकर चर्चा में रहे सीओ सिटी अमित कुमार ने मुख्य बाजार में दुकानों के आगे बनवाए गोले..और की ये अपील

Summary

रुद्रपुर धीरे-धीरे कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से रुद्रपुर शहर की मुख्य बाजार को खोलने का आदेश हुआ है। मुख्य बाजार सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से ही खोली […]

रुद्रपुर

धीरे-धीरे कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से रुद्रपुर शहर की मुख्य बाजार को खोलने का आदेश हुआ है। मुख्य बाजार सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से ही खोली जाएगी और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जाएगा यह सुनिश्चित करने के लिए रुद्रपुर सदर के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार आज मुख्य बाजार के दौरे पर रहे। उनके साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और पदाधिकारी भी मौजूद थे । सीओ सिटी अमित कुमार ने प्रमुख बाजार में पहुंचकर दुकानों के आगे पेंट से गोले बनवाए। दुकानों के आगे गोले बनवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का रहा ।

कई दुकानों में गोले बनवाने के बाद सीओ सिटी अमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लेकिन कोविड-19 मामलों में कमी आना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन करना सभी का कर्तव्य है । उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह अपनी दुकान के आगे गोले बनाएं। जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। दुकानदार लोगों को मास्क पहनने के लिए कहें । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम में दुकानदारों ने भी बड़ा सहयोग दिया है। लेकिन आर्थिक व्यवस्थाओं को भी मजबूत बनाने के लिए शासन के निर्देश पर बाजार खोलने का निर्णय हुआ है। इसलिए कोविड-19 की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करवाना सभी दुकानदारों और ग्राहकों का कर्तव्य है। जिससे कोविड-19 का संक्रमण पूरी तरह से खत्म किया जा सके। कोविड काल में सीओ सिटी अमित कुमार ने लाकडाउन के दौरान लोगों की खासी मदद् की है। जिससे उनकी कार्य शैली सोशल मीडिया पर भी खूब सराही गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *