मेरे मन में बसे हैं राम, श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए सबको आगे आना चाहिए : अजय तिवारी, समाजसेवी
Summary
रुद्रपुर। किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी की माताजी ने राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को ₹100000 ( एक लाख) रुपये देने की घोषणा की है। दरअसल अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य […]
रुद्रपुर।
किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी की माताजी ने राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति को ₹100000 ( एक लाख) रुपये देने की घोषणा की है। दरअसल अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा 15 जनवरी से 5 फरवरी तक स्वेच्छा से अनुदान देने का अभियान चला रहे हैं । इसी कड़ी में अजय तिवारी ने अपनी माता जी के हाथों समिति के सदस्यों को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया । न्यूज इन 24 से बात करते हुए समाजसेवी अजय तिवारी ने कहा कि जिनसे राम भक्ति के संस्कार मिले हैं उन्हीं के हाथों सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर संग्रह समिति के कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना अभियान प्रमुख अनिल अग्रवाल सह अभियान प्रमुख कमल भाटिया तथा अनेकों लोग उपस्थित थे। अनिल अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी मकर सक्रांति से 5 फरवरी तक पूरे देश भर में एक साथ जन संग्रह और निधि संग्रह का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के लिए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार तक जाएंगे और उन्होनें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण देने का आह्वान भी किया।
