सावधान…कहीं आपके घर नकली पनीर तो नहीं आ रहा है, जो आपके परिवार की सेहत खराब कर दे..एसओजी ऊधमसिंह नगर ने नकली पनीर बनाकर बेचने वालों का किया भंडाफोड़
Summary
एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा नकली पनीर बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया नकली पनीर बेचने वाले अब्दुल कादिर पुत्र चुन्नू निवासी टांडा बादली थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश 2-मुकीम पुत्र गुल हसन निवासी कुशालपुर थाना टांडा जिला […]
एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा नकली पनीर बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया नकली पनीर बेचने वाले अब्दुल कादिर पुत्र चुन्नू निवासी टांडा बादली थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश 2-मुकीम पुत्र गुल हसन निवासी कुशालपुर थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बाजपुर क्षेत्र में पकड़ा और दोनों से लगभग 25 किलो नकली पनीर व सेंट्रो कार नंबर UP 16R5720 बरामद कर दोनों को कोतवाली बाजपुर ले जाकर मौके पर खाद्य निरीक्षक श्री ललित पांडे को बुलाया गया।
जिनके द्वारा नकली पनीर का सैंपल भरा गया टांडा बादली के दोनों संदिग्धों द्वारा उक्त नकली पनीर बाजपुर क्षेत्र में भारत डेरी,काशीपुर क्षेत्र में सतगुरु डेरी मसवासी दड़ियाल में अलग-अलग डेरी में उक्त माल बेचने की बात कही है। आज भी उक्त दोनों द्वारा इन डेरियो को लगभग 50 किलो नकली पनीर बेचा जा चुका है।उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मधुसूदन पाउडर की मदद से नकली पनीर बना कर ₹180 किलो के हिसाब से उक्त डरियो को नकली पनीर बेचने की बात कबूली है। खाद्य निरीक्षक द्वारा भेजे गए सैंपल के नकली पनीर होने की पुष्टि होने पर उक्त दोनों के विरुद्ध थाना बाजपुर में अभियोग पंजीकृत किया जााएगा ।
पुलिस टीम – उप निरीक्षक कमलेश भट्ट,का0जरनैल सिंह,का0मुकेश कुमार।
