किच्छा विधानसभा क्षेत्र में लालपुर के नगर पंचायत बनने के बाद सिरौलीकला के नगर पंचायत बनने की अधिसूचना भी हुई जारी..विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…
Summary
किच्छा:- किच्छा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिलित लालपुर के बाद सिरौलीकला को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा […]
किच्छा:-
किच्छा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिलित लालपुर के बाद सिरौलीकला को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लालपुर, नगला व सिरौलीकला नगर का रूप ले चुका है जिसको नगर पंचायत बनाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, नगर पंचायत बनने के बाद लालपुर व सिरौली कला में विकास को गति मिलेगी। विधायक शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किच्छा के विकास के लिए जितनी घोषणा की है सबको लगभग पूरा होने की दिशा में कार्य गतिमान हैं। विगत दिनों लालपुर नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद आज सिरौली कला को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुआ है जल्दी ही नगला को भी नगर पंचायत की अधिसूचना जारी हो जाएगा।

