Summary
जनपद उधम सिंह नगर का जिला पंचायत कार्यालय जनपद में विकास कार्यों के लिए काफी काम करता रहा है। कोविड-19 में पूरे जिले में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था को दुरस्त कराना या फागिंग के द्वारा साफ सफाई करने का काम जिला […]
जनपद उधम सिंह नगर का जिला पंचायत कार्यालय जनपद में विकास कार्यों के लिए काफी काम करता रहा है।
कोविड-19 में पूरे जिले में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था को दुरस्त कराना या फागिंग के द्वारा साफ सफाई करने का काम जिला पंचायत के कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से किया ।कोविड-19 बाद एक बार फिर जिला पंचायत उधम सिंह नगर जनपद में विकास कार्यों को गति देने के लिए काम करना शुरू कर चुका है।

जनपद उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं । साथ ही अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत समस्त व्यवसायियों से अनुरोध है कि वे जिला पंचायत के संपत्ति एवं विभव कर एवं लाइसेंस का भुगतान यथाशीघ्र इसी वित्तीय वर्ष में जमा करने का कष्ट करें..जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु सदैव तत्पर है। इसके अलावा उन्होंने कहा की समस्त ग्राम वासियों से यह भी अनुरोध है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखें और पॉलिथीन आदि का प्रयोग ना करें।
