Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री धामी के लिए ‘खनन प्रिय मुख्यमंत्री’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का पलटवार कहा विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा

Summary

उत्तराखंड में चुनाव आते ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार जाते समय नदियों में हुए खनन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सवाल उठाए हैं । फेसबुक पर अपने सोशल […]

उत्तराखंड में चुनाव आते ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार जाते समय नदियों में हुए खनन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सवाल उठाए हैं । फेसबुक पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए ‘खनन प्रिय मुख्यमंत्री’ शब्द का प्रयोग किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि टूटते पुल अवैध खनन का बड़ा कारण है।

हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है । अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अच्छा काम किया जा रहा है। लेकिन चुनाव के समय विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। चुनाव आ रहा है,  इसलिए विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री को अपना शासनकाल देखना चाहिए। उस दौरान किस तरह से शासन किया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *