देखिए नगर निगम आयुक्त विशाल मिश्रा के सामने सफाई कर्मचारियों ने एक स्वर में क्या ली शपथ
Summary
रुद्रपुर नगर निगम रुद्रपुर में समस्त सफाई कर्मियों और सहायक नगर आयुक्त सरताज सिंह के साथ नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया । जिसमें सभी को इस आपदा की घड़ी में नगर आयुक्त द्वारा […]
रुद्रपुर
नगर निगम रुद्रपुर में समस्त सफाई कर्मियों और सहायक नगर आयुक्त सरताज सिंह के साथ नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया । जिसमें सभी को इस आपदा की घड़ी में नगर आयुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि शहर की सफाई करना नगर निगम की जिम्मेदारी है और नगर निगम इस जिम्मेदारी को बहुत बेहतर तरीके से निभाएगा। इसमें सफाई यूनियन के अध्यक्ष मुकेश के द्वारा भी पूर्ण आश्वासन दिया गया कि समस्त सफाई कर्मी अपने पूरे मनोयोग से निगम के ऊपर दी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे।
दरअसल भारी बारिश के बाद आई आपदा से शहर की स्थिति बेहद खराब हो गई है ।

और पूरे शहर को साफ करना और उसे आपदा के बाद बीमारियों से बचाने के लिए नगर निगम तत्परता से लग चुका है ।

कूड़े के ढेर, मृत जानवरों को हटाने का काम, जल निकासी और जल जनित रोगों को फैलने से रोकने के लिए फागिंग करवाने के लिए नगर निगम दृढ़ संकल्प के साथ लगा हुआ है । और इसी प्रतिबद्धता को लेकर आयुक्त विशाल मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित किया ।

