आर एस एस के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी और मेयर रामपाल सिंह ने ईएसआईसी अस्पताल के कर्मयोद्धाओं पर की पुष्प वर्षा….
Summary
रूद्रपुर। कोरोना सहायता समूह के सहयोग से ईएसआईसी हाॅस्पिटल में संचालित किये जा रहे कोविड अस्पताल में मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे कर्मवीर योद्धा डाॅक्टर, नर्सों, वार्ड बाॅय,सफाई कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी […]
रूद्रपुर।
कोरोना सहायता समूह के सहयोग से ईएसआईसी हाॅस्पिटल में संचालित किये जा रहे कोविड अस्पताल में मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे कर्मवीर योद्धा डाॅक्टर, नर्सों, वार्ड बाॅय,सफाई कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी और मेयर रामपाल सिंह, देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अगुवाई में पुष्प वर्षा और पटका पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को सुरक्षा किट देकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने ईएसआईसी अस्पताल में बनाये गये कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीजों का निःशुल्क इलाज, देखभाल की व्यवस्था पर कोरोना सहायता समूह के सभी सदस्यों का आभार व्यत्तफ किया। उन्होंने कहा कोरोना सहायता समूह ने मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल पेश की है। सामाजिक संस्थाओं के लिए यह अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कोरोना सहायता समूह के सहयोग से संचालित किये जा रहे कोविड अस्पताल में गरीब असहायों का जीवन बचाने के लिए बहुत बड़ी सेवा की जा रही है। अस्पताल में अब तक सैकड़ों लोगों का उपचार किया जा रहा है। यह सेवा निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक ओर पूरा स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की दिन रात सेवा कर रहे हैं, उनकी इस सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक नरेंद्र जी ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है,इसी सेवा भाव के साथ कोरोना सहायता समूह के प्रयास संकट के समय में सार्थक साबित हो रहे हैं। कोरोना सहायता समूह ने पिछले साल भी लाॅकडाउन में गरीब जरूरतमंदों की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था अब कोरोना की दूसरी लहर में एक कदम और आगे बढ़कर कोरोना सहायता समूह में महामारी से लोगों को बचाने के लिए अस्पताल संचालित कर बहुत बड़ा काम किया है। इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विकास शर्मा , समाजसेवी जितेंद्र साहनी, हरजीत राठी,किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धीरेंद्र मिश्रा,चंदन सक्सेना, सुमित वाष्र्णेय आदि लोग उपस्थित रहे
