जीएसटी प्रणाली में विसंगतियों को लेकर सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने एडीएम को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम का 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
Summary
माती (कानपुर देहात) समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कानपुर देहात जिलाध्यक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने व्यापारियों के साथ मिलकर एडीएम साहब लाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मुख्यतः जीएसटी प्रणाली की विसंगतियों को […]
माती (कानपुर देहात)
समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कानपुर देहात जिलाध्यक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने व्यापारियों के साथ मिलकर एडीएम साहब लाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मुख्यतः जीएसटी प्रणाली की विसंगतियों को लेकर व्यापारियों को आ रही परेशानियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है । दरअसल देश में जीएसटी प्रणाली लागू हुए चार साल का समय व्यतीत हो चुका है ।जिसमें ये कहा गया था कि अब जीएसटी प्रणाली बहुत ही सरल रूप में संचालित की जाएगी । चार साल में जीएसटी प्रणाली में जीएसटी काउंसिलिंग द्वारा 950 संसोधन किए जा चुके हैं ।
सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद हुए जीएसटी प्रणाली में जटिल बदलाव के बाद बहुत सारे व्यापारी और व्यवसाय खत्म हो गए । और इस वजह से न जाने कितने व्यापारी बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को देश के नौजवानों और व्यापारियों की ओर ध्यान देना चाहिए । नोटबंदी और जीएसटी की जटिल प्रक्रिया से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है । डाक्टर गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का 12 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम साहब लाल को सौंपा । इस दौरान उनके साथ कानपुर देहात के व्यापार सभा के पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे ।
