Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित किया जरूरी सामान,पहले चरण में बनाई चार टोलियाँ

Summary

रूद्रपुर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हाथ बढ़ाते हुए रविवार को शहर की कई बस्तियों के एक हजार से अधिक प्रभावितों को कम्बल, बर्तन और तिरपाल वितरित कर राहत पहुंचाई। भारी बारिश से […]

रूद्रपुर

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हाथ बढ़ाते हुए रविवार को शहर की कई बस्तियों के एक हजार से अधिक प्रभावितों को कम्बल, बर्तन और तिरपाल वितरित कर राहत पहुंचाई।

भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में हुए भारी नुकसान के बाद स्वयं सेवक संघ ने प्रभावितों की मदद के लिए शहर में अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले चरण में स्वयं सेवकों की चार टोलियों ने आपदाग्रस्त बस्तियों में जाकर प्रभावितों की सूची तैयार की और उन्हें राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए कूपन प्रदान किये। चारों टीमों ने संजय नगर खेड़ा, भूतबंगला, रेशमबाड़ी, शिवनगर, रविन्द्र नगर, मुखर्जी नगर, पहाड़गंज,राजा कालोनी, गड्ढा कालोनी, कृष्णा कालोनी सहित कई बस्तियों में भ्रमण कर प्रभावितों की सूची तैयार की थी।

रविवार को स्वयंसेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर और रम्पुरा में राहत कैम्पों का आयोजन किया। सरस्वती शिशु मंदिर में संजयनगर खेड़ा, शिवनगर, रविन्द्र नगर, राजा कालोनी, गड्ढा कालोनी, कृष्णा कालोनी आदि बस्तियों के प्रभावितों को कम्बल, बर्तन और तिरपाल वितरित किये गये। जबकि रम्पुरा में आयोजित राहत कैम्प में भूतबंगला, रेशमबाड़ी आदि बस्तियों के प्रभावितों को जरूरी सामान बांटा गया।

दोनों कैम्पों में कुल एक हजार से अधिक लोगों को जरूरी सामान वितरित किया गया। इस दौरा जिला सम्पर्क प्रमुख विशाल खेड़ा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर दूधिया मंदिर के संस्थापक स्वामी शिवानंद महाराज जी विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार जी बर्रीत सिंह जी जिला समरसता प्रमुख ध्ीरेन्द्र भट्ट, नगर कार्यवाह विजय बहादुर, राजकुमार खनिजो जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, संजय ठुकराल, टोली प्रमुख निक्लेश शंडिल्य, नीरज त्यागी, लाखन सिंह सुकुल कुमार अखिल विश्वास, शिबू राय, अमल विश्वास, सुकुल, रमेश, रहाुल सहित कई स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *