प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन पर दी बधाई, पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर साझा की जानकारी
Summary
देहरादून :उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी । दरअसल पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथग्रहण की है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के […]
देहरादून :
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी । दरअसल पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथग्रहण की है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद राजनीतिक समीकरणों के मंथन के अनुरूप बीजेपी विधायक दल के नेता पुष्कर सिंह धामी चुने गए थे ।
सोमवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की। इस दौरान उन्हाेंने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड के समुचित विकास के लिए आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘आपकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। आपका पुनः हृदय से आभार।’
