फाॅरेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर दयाल शरण के नवविवाहित पुत्र और पुत्रवधू को महामहिम राज्यपाल महोदया ने दिया आशीर्वाद
Summary
नैनीतालकुमाऊं मंडल के फॉरेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण ने अपने परिवार के साथ उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से नैनीताल स्थित राजभवन में मुलाकात की। दरअसल फारेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल […]
नैनीताल
कुमाऊं मंडल के फॉरेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण ने अपने परिवार के साथ उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से नैनीताल स्थित राजभवन में मुलाकात की। दरअसल फारेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण के बेटे देवेश शरण का विवाह 22 अप्रैल 2021 को रुद्रपुर के होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ था। उस वैवाहिक कार्यक्रम में उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी को भी शिरकत करनी थी लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के हिसाब से महामहिम राज्यपाल महोदय का कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
इसी क्रम में जब कोविड-19 के संक्रमण में धीरे-धीरे कमी आई और राज्यपाल महोदय का दौरा नैनीताल स्थित राजभवन के लिए हुआ तो डॉक्टर दयाल शरण अपनी पत्नी रेनू शरण और अपने बेटे, बहू के साथ राज्यपाल महोदया से मुलाकात करने पहुंचे। जहां राज्यपाल महोदया ने उनके बेटे देवेश शरण और वधू संध्या को आशीर्वाद दिया । न्यूज़ इन 24 से से बात करते हुए कुमाऊं मंडल के फॉरेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर दयाल शरण ने बताया कि राज्यपाल महोदय बहुत ही सहज और सरल स्वभाव की हैं । उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदया ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनको वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदया ने उनसे कोविड काल के दौरान प्रदेश में रोकथाम की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की।
