Top Stories:
HALDWANI UTTRAKHAND

6 गोल्ड मेडल और सवा लाख रुपये की स्काॅलरशिप लेकर डा.अवंतिका छिम्बाल ने बढ़ाया परिवार का मान,हल्द्वानी शहर के लोगों ने दी बधाई

Summary

हल्द्वानी कहते हैं पिता के कर्मों का फल बच्चों को मिलता है ,इस कहावत को चरितार्थ किया है, हल्द्वानी की रहने वाली डॉक्टर अवंतिका छिम्बाल ने। डॉ अवंतिका छिम्बाल ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बरेली स्थित श्री राम मूर्ति मेडिकल […]

हल्द्वानी

कहते हैं पिता के कर्मों का फल बच्चों को मिलता है ,इस कहावत को चरितार्थ किया है, हल्द्वानी की रहने वाली डॉक्टर अवंतिका छिम्बाल ने। डॉ अवंतिका छिम्बाल ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बरेली स्थित श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज से पूरी की । उन्होंने वर्ष 2016 में एमबीबीएस कोर्स के लिए श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि डाक्टर छिम्बाल ने हर साल मेडिकल कॉलेज में गोल्ड मेडल जीता। श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज से साल 2020-21 में फाइनल करने के दौरान भी उन्होंने पूरे मेडिकल कॉलेज में गोल्ड मेडल हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का मान बढ़ाया बल्कि हल्द्वानी शहर का नाम भी रोशन किया और साथ ही फाइनल ईयर एक लाख पच्चीस हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी प्राप्त की।

आपको बताते चलें कि डॉक्टर अवंतिका छिम्बाल के पिता बीसी छिम्बाल जिला पंचायत उधम सिंह नगर में जिला अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बीसी छिम्बाल का जनपद उधम सिंह नगर के अधिकारियों में खासा महत्वपूर्ण स्थान है। अपनी समझ और कार्यकुशलता के चलते लोग उनसे बड़े से बड़े प्रोजेक्ट के लिए सलाह मशवरा भी करते हैं। साथ ही जनपद उधम सिंह नगर के जिला पंचायत में उनकी कर्मठ कार्यशैली के सभी कायल हैं । मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद डॉक्टर अवंतिका छिम्बाल ने बताया कि उनका सपना हमेशा ही समाज सेवा करने का रहा था। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर अगर अपने जीवन में चाहे एक समाज सेवा का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है । साथ ही डॉक्टर अवंतिका छिम्बाल के पिता बीसी छिम्बाल ने कहा कि यह उनके लिए ही नहीं हुए हल्द्वानी के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने के प्रति जागरूक थी और उन्होंने इसे सिद्धि किया है । उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनकी बेटी का जीवन समाज सेवा में यूं ही उत्कृष्ट बनकर व्यतीत हो। डाक्टर अवंतिका छिम्बाल को बधाई देने के लिए हल्द्वानी और आसपास के लोगों ने उनके घर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *