सिडकुल कर्मियों की टेस्टिंग और वैक्सिनेशन को लेकर जिलाधिकारी ने सिडकुल आरएम को दिए ये निर्देश …
Summary
रूद्रपुर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 वायरस के बढते संक्रमण के कारण आम जनता को रोजगार से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक ली। जिलाधिकारी द्वारा आरएम सिडकुल को निर्देश दिये […]
रूद्रपुर
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 वायरस के बढते संक्रमण के कारण आम जनता को रोजगार से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक ली। जिलाधिकारी द्वारा आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि कोविड सेम्पलिंग हेतु औद्योगिक क्षेत्र में ही स्थान चिन्हित कर सिडकुल कार्मिको की जांच कराया जाये ताकि औद्योगिक संस्थान के कार्मिको को अनावश्यक मेडिकल कालेज न आना पडे। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश देते हुए कहा कि सिडकुल में कार्य करने वाले श्रमिकों का टीकाकरण हेतु पोर्टल पर शीघ्र रजिस्टेªशन कराकर औद्योगिक ईकाई में वैक्सीनेशन सेंटर बनायें ताकि औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ का भी सहयोग लिया जाये। औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि लाॅकडाउन के दौरान औद्योगिक संस्थानों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या नही है। औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी व सभी कार्मिकों को अपने स्तर से कोरोना काल में प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाा। जिलाधिकारी ने सहयोग हेतु सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि कालाबजारी रोकने के लिये निरंतर छापामारी की जा रही है।
