बड़ी खबर..उत्तराखंड में कोरोना क़ाबू में रखने को 19 अक्तूबर से 20 नवंबर तक ये Covid Restrictions रहेंगी प्रभावी, जान लीजिए दीवाली पर क्या छूट रहेंगी
Summary
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना क़ाबू में जरूर दिख रहा है लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए धामी सरकार ने 19 अक्तूबर से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक कुछ कोविड पाबंदियाँ बरक़रार रखी हैं। इस दौरान कोरोना टीकाकरण अभियान […]
देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना क़ाबू में जरूर दिख रहा है लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए धामी सरकार ने 19 अक्तूबर से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक कुछ कोविड पाबंदियाँ बरक़रार रखी हैं। इस दौरान कोरोना टीकाकरण अभियान पूर्वत: जारी रहेगा जबकि शादी समारोह में 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजन की छूट बरक़रार रहेगी।
इस दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए पहले की तरह पहली कक्षा से बारहवीं तक स्कूल खोले जाएंगे।
टूरिस्ट स्टेशनों पर डीएम वीकेंड को लेकर भीड़ नियंत्रण व कोविड नियम पालन कराएंगे।
डबल डोज के प्रमाणपत्र के साथ बाहरी राज्य में आ सकेंगे लेकिन सिंगल डोज या बिना वैक्सीन लिए आने वालों को 72 घंटे पूर्व तक का आरटीपीसीआर सर्टिफ़िकेट दिखाना होगा।
साथ ही बाहर से आने वालों को स्मार्ट सिटी पॉर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
चारधाम यात्रियों को भी यहाँ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
जबकि राज्य के नागरिकों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
नीचे देखें डिटेल्ड एसओपी







