Top Stories:
DELHI

बड़ी खबर.. गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना वायरस का कहर, 13 विद्यार्थी और 3 टीचर हुए कोरोना संक्रमित

Summary

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में जहां पांच छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। […]

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में जहां पांच छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं, नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल की तीन क्लास में कोरोना संक्रमित छात्र मिले हैं। प्रशासन ने छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर-40 स्थित निजी स्कूल में कक्षा 9 के सेक्शन ई और कक्षा 12 के सेक्शन बी व डी में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या 13 बताई जा रही है तो वहीं 3 अध्यापक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि गाजियाबाद में शनिवार को दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद रविवार को भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच गई है। इसी बीच वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में तीन बच्चों में संक्रमित पाया गया है, जिसके चलते स्कूल बंद कर दिया गया है। इससे पहले इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। फिलहाल एहतियात के तौर पर इस स्कूल को भी बंद कर दिया गया है।

13 अप्रैल तक ऑनलाइन चलेंगी क्लास

वहीं, नोएडा में जिन तीन कक्षाओं में छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्हें 13 अप्रैल तक ऑनलाइन कर दिया गया है। इस दौरान अन्य कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल प्रबंधन ने तीनों कक्षाओं मेें पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि अगर किसी बच्चे में लक्षण नजर आएं तो तत्काल कोविड टेस्ट कराएं। स्कूल खुलने पर आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही बच्चों को स्‍कूल भेजें।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोविड का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। ऐसे में किसी तरह की भी लापरवाही कोरोना को बढ़ावा दे सकती है। इसलिए कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने पर तत्काल जांच कराएं, ताकि समय रहते इलाज किया जा सके और अन्य लोगों में भी संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *