बड़ी खबर…अपनी ही बहन पर अपनी बेटी को बेचने का लगाया आरोप, पुलिस से की कानूनी कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच में जुटी
Summary
रुद्रपुर रुद्रपुर कोतवाली में एक मामला सामने आया है। जिसमें प्रार्थिनी लक्ष्मी ने अपनी ही बहन पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है । प्रार्थिनी लक्ष्मी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में यह कहा है कि उसकी […]
रुद्रपुर
रुद्रपुर कोतवाली में एक मामला सामने आया है। जिसमें प्रार्थिनी लक्ष्मी ने अपनी ही बहन पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है । प्रार्थिनी लक्ष्मी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में यह कहा है कि उसकी बहन और कुछ महिलाओं ने मिलकर उसकी बेटी को किसी के हाथों बेच दिया।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लक्ष्मी ने बताया है कि उसकी बेटी को उसकी बहन 7 दिन के लिए कुछ काम को लेकर ले गई थी। लेकिन 20 दिन से ज्यादा का समय होने के बाद भी जब उसकी बेटी वापस नहीं आई तो उसकी तफ्तीश कराई। जिसमें उसे पता चला कि उसकी बहन ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर उसकी बेटी को बेच दिया है।

प्रार्थिनी लक्ष्मी ने पुलिस से इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।
इस मामले पर रुद्रपुर शहर के सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि लगभग 20 दिन पहले इस तरह की घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पुख्ता जांच कराई जा रही है और यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


