Top Stories:
RUDRAPUR UTTRAKHAND

जि.पं. अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने नए साल में कोविड वैक्सिनेशन और स्वच्छता का दिया संदेश

Summary

रुद्रपुर साल 2022 का स्वागत पूरे देश ने बड़े धूमधाम से किया । उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने नए साल में बर्फबारी का भी आनंद लिया। तो वहीं सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने अपने […]

रुद्रपुर

साल 2022 का स्वागत पूरे देश ने बड़े धूमधाम से किया । उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने नए साल में बर्फबारी का भी आनंद लिया। तो वहीं सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों के साथ नए साल में और बेहतर काम करने का संकल्प भी लिया।

जनपद उधम सिंह नगर के जिला पंचायत में कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्बाल ने जिला पंचायत के सभी कर्मचारियों को नए साल की डायरी भेंट की। अपर मुख्य अधिकारी ने Newsin24 से बात करते हुए कहा कि साल 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों को काफी परेशान किया। और उस संक्रमण काल में जिला पंचायत उधम सिंह नगर ने जनपद में जनसेवा के कई बड़े काम किए। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ उन्होंने पूरे जनपद में सैनिटाइजिंग के काम कराए। मास्क वितरण कराए और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए।

बीसी छिम्बाल, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर


उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि साल 2022 पूरे प्रदेश के लिए नए प्रतिमान स्थापित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार नए साल में फिर कोविड-19 के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का वैक्सिनेशन नहीं हुआ है तो वह व्यक्ति वैक्सीन लगवा लें । उन्होंने कहा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने से न सिर्फ कोविड-19 के संक्रमण से लोग एक दूसरे को बचा सकते हैं, बल्कि देश की तरक्की में भी भागीदार बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *