खास खबर…गरीब बच्चों के अधिकार पर डाका डालने के लिए सक्रिय हुए दलाल, तफ्शीस होगी पूरी.. सच आएगा सामने
Summary
रुद्रपुर देश में बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 (RTE) लाया गया था। यह 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की गारंटी देता है। भारत की संसद ने 4 […]
रुद्रपुर
देश में बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 (RTE) लाया गया था। यह 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की गारंटी देता है। भारत की संसद ने 4 अगस्त 2009 को इस एक्ट को अधिनियमित किया और यह 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ। इस एक्ट के इस प्रवर्तन ने भारत को दुनिया के उन 135 देशों में से एक बना दिया, जिनके पास शिक्षा का मौलिक अधिकार है। रुद्रपुर में भी इसी अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रशासन प्रयासरत रहता है इस बार भी शिक्षा विभाग की ओर से रुद्रपुर शहर के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए यह प्रक्रिया चलाई जा रही है।
लेकिन शिक्षा विभाग की इस योजना को और गरीब बच्चों के अधिकार को रुद्रपुर शहर के कुछ दलाल पलीता लगाने में लगे हुए हैं। खबर है कि रुद्रपुर शहर में आरटीई के तहत गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए कुछ लोग सौदेबाजी कर रहे हैं। गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है और उन्हें आश्वस्त किया जा रहा है कि उनके बच्चे का एडमिशन उस वार्ड के मनचाहे स्कूल में करा दिया जाएगा।

Newsin24 से एक अभिभावक ने फोन पर अपनी पूरी व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि एक तो हम गरीब हैं, ऊपर से इस तरह के ऑफर भी आ रहे हैं। तो इसका मतलब है कि दाल में बहुत कुछ काला है। अभिभावक ने अपना नाम जग जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि उससे बच्चे का एडमिशन कराने के लिए एक शातिर दलाल ने उनसे संपर्क किया। और इसके एवज में उससे मोटी रकम की मांग की।

जब यह मामला Newsin24 के संज्ञान में आया… तो जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी से इस मामले पर बात हुई। तो मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह हो ही नहीं सकता है और वह इसकी जांच कराएंगे और यदि यह मामला सामने आया तो दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Newsin24 आप सभी से अपील करता है कि कृपया गरीब बच्चों का हक ना मारिए.. उन्हें सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं में व्यवधान ना डालिए और अभिभावकों से भी Newsin24 अपील करता है कि किसी के झांसे में ना आए और यदि आप से एडमिशन के लिए कोई भी पैसे की अपील करता है तो शिक्षा विभाग या पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचित करिए।


