सिख नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने गाजीपुर बार्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात,किसान आंदोलन की अगली रणनीति पर की विस्तृत चर्चा
Summary
गाजीपुर बार्डर (दिल्ली) ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने अपने साथियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं में संयुक्त किसान […]
गाजीपुर बार्डर (दिल्ली)
ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने अपने साथियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं में संयुक्त किसान मोर्चा को और ताकतवर बनाने के लिए आपस में लम्बी वार्ता हुई। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार तरविंदर सिंह मारवाह और राकेश टिकैत 14 अगस्त को गाजीपुर बॉर्डर से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के लिए कूच करेंगे।तय कार्यक्रम के अनुसार रूद्रपुर में ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में सरदार वीर सिंह व परमेन्दर सिंह ढिल्लो अपनी टीम के साथ उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद संगठन के सभी लोग नानकमत्ता साहिब के लिए निकलेंगे । नानकमत्ता पहुंचकर श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे और किसानों के लिए अरदास करेंगे। इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत जी और सिख नेता तरविंदर सिंह मारवाह, सरदार वीर सिंह किसानों को संबोधित करेंगे। दिल्ली में तरविंदर सिंह मारवाह ने तराई क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर राकेश टिकैत से काफी देर तक वार्ता की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ठाना है तराई क्षेत्र के किसानों की समस्याओं की आवाज उठा कर उनकी समस्याओं को दूर करना है। और साथ में संयुक्त किसान मोर्चे को और ताकतवर बनानें के लिए आने वाले समय में कई रणनीतियां बनाकर संयुक्त किसान मोर्चे को ताकतवर बनाना है। जिससे किसानों को उनका अधिकार मिल सके।
