देखिए, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात के दौरान धामी सरकार पर क्यों साधा निशाना
Summary
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत अचानक रुद्रपुर शहर पहुंचे । उन्होंने रुद्रपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी साथ रहे। हरीश रावत भूत बंगला और कैंप […]
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत अचानक रुद्रपुर शहर पहुंचे । उन्होंने रुद्रपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी साथ रहे।

हरीश रावत भूत बंगला और कैंप कॉलोनी के आपदा प्रभावित परिवारों से भी मिले। साथ ही उस क्षेत्र में बाजार के निरीक्षण के दौरान वह कई दुकानों में भी गए और वहां जाकर उन्होंने सरकार के द्वारा मिलने वाले मुआवजे को लेकर बात भी की।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित लोगों को अभी तक पूरा मुआवजा नहीं दे पाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सारे राहत के लिए दिए गए चेक बाउंस हो रहे हैं ।यह बेहद सोचनीय है।



